Events

आज गिन्नी देवी मोदी इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन में दिनांक 10/06/2025, दिन मंगलवार में बी. एड. व एम.एड. अन्तिम वर्ष 2023-25 की छात्राओं का विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। सभी छात्राओ ने उत्साहित होकर कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ डाॅ के.एन. मोदी फाउंडेशन की सलाहकार डॉ रीता बक्शी जी, डॉ के एन मोदी ग्लोबल स्कूल की वाइस प्रिंसिपल श्रीमती पूजा शर्मा जी व महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ एकता भारद्वाज जी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि का स्वागत महाविद्यालय की प्राचार्यों डॉ एकता भारद्वाज जी ने पुष्पगुच्छ भेंट देकर किया। छात्राओं ने सभी गेम्स और एक्टिविटीज में बढ़ चढ़कर भाग लिया। पिरामिड मेकिंग गेम में पायल , स्पून रेस में मानसी तथा म्यूजिकल चेयर गेम में मेघा अरोरा प्रथम स्थान पर रही। मुख्य अतिथि ने सभी छात्राओं का मार्गदर्शन व मनोबल बढ़ाया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। पूर्व छात्राओं ने अपने अनुभव सांझा किये। छात्राओ ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम को संचालित किया। मिस फेयरवेल के चुनाव के लिए तीन राउंड हुए जिसमें फर्स्ट राउंड रैंप वाक, सेकंड राउंड टैलेंट शो तथा थर्ड क्वेश्चन राउंड रहा। इस कार्यक्रम की निर्णायक कमेटी ने मिस फेयरवेल का खिताब अशफी मलिक को दिया। इस कार्यक्रम में सभी शिक्षिकाए शामिल रही।